काले घने और लंबे बाल चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने का काम करते हैं. लेकिन असमय बाल झड़ने और सफेद होने की समस्या से हर दूसरा इंसान परेशान है.
लोग इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए तमाम तरह के उपाय करते हैं. बाजार के कैमिकल यूक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं जो बालों को नुकसान ही पहुंचाते हैं.
ऐसे में नारियल का दूध बालों के लिए चमत्कारी साबित हो सकता है. यह नेचुरल है इसलिए बालों को किसी तरह से नुकसान भी नहीं पहुंचाती.
नारियल के दूध में आयरन, मैग्नीशियम, फास्फोरस, कैल्शियम, सेलेनियम, विटामिन सी, ई और बी जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं.
घर में ही नारियल के दूध से हेयर मास्क बनाया जा सकता है. हम आपको इसका तरीका और इसके लगाने से होने वाले फायदों के बारे में बता रहे हैं.
नारियल के दूध में पाए जाने वाले विटामिन B1, B6 और B5 बालों को तेजी से बढ़ाने में मदद करते हैं.
अगर आप डैंड्रफ की समस्या से परेशान हैं तो नारियल का दूध आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. यह रूखेपन को दूर करता है और बालों की चमक को बढ़ाता है.
असमय बालों का झड़ना और सफेद होना अब आम हो गया है. इससे छुटकारा पाने के लिए नारियल के दूध में दही मिलाकर एक घंटे के लिए बालों पर लगाएं और फिर पानी से धो ले.
हेयर मास्क बनाने के लिए 5 चम्मच नारियल का दूध, 1/4 चम्मच कपूर का पाउडर और 1 चम्मच दही लें. तीनों को अच्छी तरह से मिला लें. अब इस मिश्रण को अपनी बालों पर लगाएं.