(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)
नारियल का तेल सिर्फ बालों के लिए नहीं, बल्कि हमारी त्वचा के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है. चाहे त्वचा रूखी हो, झुर्रियां हों या होंठ फटे हों नारियल का तेल हर समस्या का समाधान है.
रूखी त्वचा को मॉइश्चराइज करने के लिए नारियल का तेल चेहरे और गले पर लगाएं. इसे रातभर लगा रहने दें और सुबह इसके फर्क को महसूस करें.
नारियल तेल में चुटकीभर हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें. यह स्किन की ड्राइनेस को दूर करने में मदद करता है.
ड्राई स्किन के लिए नारियल तेल और शहद बराबर मात्रा में मिलाकर लगाएं. 10-20 मिनट बाद चेहरा धो लें. यह त्वचा को मॉइश्चराइज कर चमकदार बनाएगा.
नारियल तेल मेकअप हटाने के लिए सबसे अच्छा और नेचुरल उपाय है. इसे रूई की मदद से चेहरे पर लगाएं और गंदगी साफ करें.
झुर्रियों को कम करने के लिए नारियल का तेल चेहरे पर लगाएं. यह स्किन को टाइट और जवां बनाए रखने में मदद करता है.
फटे होंठों पर नारियल तेल लगाने से होंठ मुलायम हो जाते हैं. नारियल तेल के एंटी-ऑक्सीडेंट्स त्वचा को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते है और स्किन को हेल्दी रखते हैं.
नारियल का तेल नियमित रूप से लगाने पर आइलैशेज और आइब्रो घने और मजबूत होते हैं.
चेहरे पर नारियल तेल से हल्की मसाज करें. यह त्वचा को रिलैक्स करने के साथ स्ट्रेस को कम करने में भी मददगार साबित हो सकता है.
सर्दियों की ठंडी हवाओं से त्वचा को बचाने के लिए नारियल का तेल लगाएं. यह स्किन को गहराई से मॉइश्चराइज करता है.