मानसून में लगा सकते हैं बालों में नारियल का तेल?

(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)

मानसून शुरू हो चुका है. लेकिन ये अपने साथ कई सारी समस्या भी लेकर आता है.

मानसून सीजन में बालों के टूटने की शिकायत आने लगती है. 

दरअसल, मानसून में ह्यूमीडिटी बढ़ जाती है. इससे बाल चिपचिपे, फ्रीजी और कमजोर हो जाते हैं.

इससे बचने के लिए लोग सिर में नारियल तेल लगाना पसंद करते हैं.

मगर सवाल है कि क्या सच में मानसून में बालों में नारियल तेल लगाया जा सकता है?

एक्सपर्ट की राय है कि नारियल तेल को मानसून में लगाया जा सकता है. लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

लंबे समय तक नारियल तेल लगाकर बालों में न छोड़ें.

नारियल तेल से बालों की चंपी करने के आधे घंटे बाद हेयर वॉश कर लें.

इससे बालों के टूटने की समस्या भी कम हो जाएगी.