photo 1584 1717092168

डैंड्रफ भगाए... शाइन बढ़ाए... बालों के लिए ऐसे फायदेमंद है कॉफी 

gnttv com logo

(Photo Credit: Unsplash, Pixabay and Pexels)

photo 1544 1717092168

आप अपने बालों की जड़ों को हेल्दी रखने और ग्रोथ बढ़ाने के लिए कॉफी का इस्तेमाल कर सकते हैं. कॉफी एंटीऑक्सीडेंस से भरपूर होती है जो स्कैल्प के लिए फायदेमंद होती है. इसका इस्तेमाल करने से बालों की कई तरह की समस्या से छुटकारा मिल सकता है.

photo 1546 1717092168

बालों को लंबा बनाना है तो आप एक बड़ा चम्मच कॉफी लें उसमें नींबू का रस मिलाएं और बालों में इसे 20-30 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. इसके बाद बालों को पानी से धो लें. सप्ताह में एक बार इसका प्रयोग करने से काफी लाभ मिलेगा.

g5af4cfdcc 1717092094

एक बड़ा चम्मच कॉफी और एक चम्मच नारियल तेल मिलाकर यदि आप बालों पर लगाएंगे तो आपके बाल बहुत जल्द लंबे हो जाएंगे. इस पैक को सप्ताह में एक बार लगाएं.

photo 1592 1717092168

यदि बालों की चमक गायब हो गई है तो इसके लिए आप कॉफी और शहद का पेस्ट बनाकर लगाएं और 20-30 मिनट बाद इसे पानी से धो लें. बालों में शाइन आ जाएगी.

यदि आपके बाल घुंघराले हैं तो इसे मेंटेन रखने और हेल्‍दी रखने के लिए आप एक बड़ा चम्मच कॉफी और और दो बड़े चम्मच दही का पेस्ट बनाकर सिर में लगाएं और आधा घंटे बाद धो लें. आप इसे सप्‍ताह में दो दिन हेयर में लगा सकते हैं.

pexels pho 1717092006 1

यदि आप दोमुंहे बालों से परेशान हैं तो आप एक चम्मच कॉफी और एक चम्मच मेयोनीज को सिर में आधे घंटे के लिए लगाकर छोड़ दें. आप हर दो सप्ताह में एक बार इसका इस्‍तेमाल करें. दोमुंहे बालों से छुटकारा मिल जाएगा.

g1a309843f 1717092094

आप बालों को मोटा बनाने के लिए एक चम्मच कॉफी और एक अंडे के सफेद भाग को मिला लें और इसे 20-30 मिनट के लिए बालों में लगाकर छोड़ दें. सप्ताह में एक बार प्रयोग करें. आपके बाल मोटे हो जाएंगे.

यदि बाल रूखे हो गए हैं तो आप एक चम्मच कॉफी और एक-दो मैश किया एवोकैडो का पेस्ट बनाएं और आधे घंटे के लिए बालों में लगाकर छोड़ दें. सप्ताह में एक बार इसका प्रयोग करें. बाल मुलायम हो जाएंगे.

यदि आपके बालों में डैंड्रफ है तो आप एक चम्मच कॉफी और टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं और बालों की जड़ों में 20-30 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. फिर ठंडे पानी से धो लें. सप्ताह में एक बार ऐसे करने से डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाएगी.