डैंड्रफ भगाए... शाइन बढ़ाए... बालों के लिए ऐसे फायदेमंद है कॉफी 

(Photo Credit: Unsplash, Pixabay and Pexels)

आप अपने बालों की जड़ों को हेल्दी रखने और ग्रोथ बढ़ाने के लिए कॉफी का इस्तेमाल कर सकते हैं. कॉफी एंटीऑक्सीडेंस से भरपूर होती है जो स्कैल्प के लिए फायदेमंद होती है. इसका इस्तेमाल करने से बालों की कई तरह की समस्या से छुटकारा मिल सकता है.

बालों को लंबा बनाना है तो आप एक बड़ा चम्मच कॉफी लें उसमें नींबू का रस मिलाएं और बालों में इसे 20-30 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. इसके बाद बालों को पानी से धो लें. सप्ताह में एक बार इसका प्रयोग करने से काफी लाभ मिलेगा.

एक बड़ा चम्मच कॉफी और एक चम्मच नारियल तेल मिलाकर यदि आप बालों पर लगाएंगे तो आपके बाल बहुत जल्द लंबे हो जाएंगे. इस पैक को सप्ताह में एक बार लगाएं.

यदि बालों की चमक गायब हो गई है तो इसके लिए आप कॉफी और शहद का पेस्ट बनाकर लगाएं और 20-30 मिनट बाद इसे पानी से धो लें. बालों में शाइन आ जाएगी.

यदि आपके बाल घुंघराले हैं तो इसे मेंटेन रखने और हेल्‍दी रखने के लिए आप एक बड़ा चम्मच कॉफी और और दो बड़े चम्मच दही का पेस्ट बनाकर सिर में लगाएं और आधा घंटे बाद धो लें. आप इसे सप्‍ताह में दो दिन हेयर में लगा सकते हैं.

यदि आप दोमुंहे बालों से परेशान हैं तो आप एक चम्मच कॉफी और एक चम्मच मेयोनीज को सिर में आधे घंटे के लिए लगाकर छोड़ दें. आप हर दो सप्ताह में एक बार इसका इस्‍तेमाल करें. दोमुंहे बालों से छुटकारा मिल जाएगा.

आप बालों को मोटा बनाने के लिए एक चम्मच कॉफी और एक अंडे के सफेद भाग को मिला लें और इसे 20-30 मिनट के लिए बालों में लगाकर छोड़ दें. सप्ताह में एक बार प्रयोग करें. आपके बाल मोटे हो जाएंगे.

यदि बाल रूखे हो गए हैं तो आप एक चम्मच कॉफी और एक-दो मैश किया एवोकैडो का पेस्ट बनाएं और आधे घंटे के लिए बालों में लगाकर छोड़ दें. सप्ताह में एक बार इसका प्रयोग करें. बाल मुलायम हो जाएंगे.

यदि आपके बालों में डैंड्रफ है तो आप एक चम्मच कॉफी और टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं और बालों की जड़ों में 20-30 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. फिर ठंडे पानी से धो लें. सप्ताह में एक बार ऐसे करने से डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाएगी.