((Photo Credit: Pixabay)
सर्दियों का मौसम न सिर्फ चेहरे के लिए बल्कि बालों के लिए भी कई समस्याएं लेकर आता है.
इस मौसम में बाल शुष्क और कमजोर हो जाते हैं. टूटने लगते हैं. बालों का झड़ना सर्दियों के मौसम में काफी आम बात है.
अगर आपको भी इसी तरह की समस्या हो रही है, तो आप पहले ये देखें की आप किस तरह का पानी बालों के लिए यूज कर रहे हैं.
बात करें ठंडे पानी की तो इससे बाल धोने से बालों में काफी समय तक नमी बनी रहती है. यह बालों की चमक बढ़ाता है.
ठंडा पानी स्कैल्प सर्कुलेशन को बेहतर करता है, जिससे बालों की जड़े मजबूत होती हैं.
हालांकि ठंडे पानी से बाल धोने का एक नुकसान यह भी है कि इससे स्कैल्प में गंदगी जमे रहने का खतरा होता है.
बात अगर गर्म पानी की करें तो यह बालों को गहराई से साफ करता है. यह स्कैल्प पर जमे तेल और गंदगी को अच्छे से निकाल देता है.
हालांकि गर्म पानी से सिर धोने पर बाल रूखे और बेजान हो सकते हैं. गर्म पानी दरअसल स्कैल्प की नमी छीन लेता है. जिससे डैंड्रफ की समस्या हो सकती है.
वैसे तो एक्सपर्ट हमेशा बाल ठंडे पानी से धोने की सलाह देते हैं. लेकिन आपको सर्दी लगने का डर है तो गर्म पानी की जगह हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं.
स्कैल्प की सफाई के लिए हल्का गुनागुना पानी सबसे अच्छा होता है.