हर मां-बाप अपने बच्चे से जरूर बोलते हैं ये झूठ

(Photos Credit: Unsplash/AI)

हर माता-पिता अपने बच्चों से कुछ छोटी-मोटी बातें छुपाते हैं या फिर मजाक में उनसे झूठ बोलते हैं, ताकि बच्चों को सही दिशा में रखा जा सके या उनकी भलाई के लिए.

कुछ आम झूठ जो अक्सर माता-पिता अपने बच्चों से बोलते हैं:

"अगर तुम झूठ बोलोगे, तो तुम्हारी नाक लंबी हो जाएगी"- ये झूठ बच्चों को सच बोलने की आदत डालने के लिए बोला जाता है, ताकि वे झूठ से बचें और ईमानदारी की कीमत समझें.

"अगर रात में जल्दी नहीं सोओगे, तो भूत आ जाएगा"- बच्चों को समय पर सुलाने के लिए कई माता-पिता इस तरह की बातें कहते हैं, ताकि बच्चे डरकर जल्दी सो जाएं.

"तुम्हारी परियों की कहानियां सच में होती हैं"- परियों और काल्पनिक कहानियों के जरिए माता-पिता बच्चों की दुनिया को मजेदार बनाने की कोशिश करते हैं और उनकी कल्पनाशक्ति को बढ़ावा देते हैं.

"सब्जियां नहीं खाओगे, तो बड़े और ताकतवर नहीं बन पाओगे"- बच्चों को पौष्टिक खाना खिलाने के लिए ये झूठ बोला जाता है, ताकि वे स्वस्थ भोजन की अहमियत समझें.

"सुई का इंजेक्शन सिर्फ मच्छर के काटने जैसा लगेगा"- बच्चों को डर से बचाने के लिए माता-पिता कभी-कभी इंजेक्शन लगवाने का डर कम करने के लिए ऐसा झूठ बोलते हैं.

"तुम्हें चॉकलेट खाकर कीड़े लग जाएंगे"- ज्यादा मिठाई और चॉकलेट खाने से रोकने के लिए ये झूठ कहा जाता है, ताकि बच्चे अपने दांतों की सफाई का ध्यान रखें.

"अगर अच्छा व्यवहार नहीं किया, तो पुलिस अंकल ले जाएंगे"-  बच्चों को अनुशासन में रखने के लिए कभी-कभी ऐसा मज़ाकिया झूठ बोला जाता है, ताकि वे गलत व्यवहार से बचें.

नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.