बालों के लिए बेस्ट है धनिया का पानी 

(Photos Credit: Unsplash)

धनिया या धनिया का पानी बालों के लिए बहुत फ़ायदेमंद है.

एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन से भरपूर धनिया का पानी जड़ों को मज़बूत बनाता है और बालों का झड़ना रोकता है.

यह स्कैल्प को साफ़ करने में भी मदद करता है, अतिरिक्त तेल, गंदगी और रूसी को हटाता है.

मुट्ठी भर ताज़ा धनिया के पत्तों को रात भर पानी में भिगोएं.

सुबह पानी को छान लें और सभी पोषक तत्वों को निकालने के लिए पत्तियों को मसल लें.

शैम्पू करने के बाद इस धनिया के पानी का इस्तेमाल करें.

या फिर इसे सीधे स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट तक लगा रहने दें.

अपने स्कैल्प की धीरे-धीरे मालिश करने से रक्त संचार बढ़ता है, जो बालों के रोम को उत्तेजित करता है और विकास को बढ़ावा देता है.

बालों की बनावट और विकास में सुधार के लिए सप्ताह में 2-3 बार इसका इस्तेमाल करें.