(Photos Credit: Unsplash)
शैंपू लगाने से पहले बालों को अच्छी तरह गीला कर लें. ठंडे या हल्के गुनगुने पानी का उपयोग करें, इससे स्कैल्प के पोर्स खुलेंगे और गंदगी अच्छी तरह साफ होगी.
शैंपू को हथेली में थोड़ी मात्रा में लें. ज्यादा शैंपू का इस्तेमाल करने से बाल रुखे हो सकते हैं. आपके बालों की लंबाई के अनुसार एक या दो चम्मच शैंपू पर्याप्त होता है.
शैंपू को सीधे बालों पर लगाने के बजाय थोड़ा पानी मिलाकर हल्का करें, ताकि यह समान रूप से बालों पर लग सके और झाग बने.
शैंपू को सबसे पहले स्कैल्प पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें. स्कैल्प की सफाई बालों के जड़ों को मजबूत बनाती है और रक्त संचार को बढ़ावा देती है.
मसाज करते समय सिर्फ उंगलियों का इस्तेमाल करें. नाखूनों से स्कैल्प में खुजली या खरोंच आ सकती है, जो नुकसानदायक हो सकता है.
बालों की लंबाई पर शैंपू लगाने की जरूरत नहीं होती, क्योंकि पानी में बहता शैंपू अपने आप बालों की लंबाई में जाकर सफाई करता है.
शैंपू को धोने के लिए ठंडे या गुनगुने पानी का उपयोग करें. शैंपू का झाग पूरी तरह हटने तक बालों को पानी से अच्छी तरह धोएं, ताकि बालों में शैंपू का कोई अंश ना रह जाए.
शैंपू को धोने के लिए ठंडे या गुनगुने पानी का उपयोग करें. शैंपू का झाग पूरी तरह हटने तक बालों को पानी से अच्छी तरह धोएं, ताकि बालों में शैंपू का कोई अंश ना रह जाए.
एक बार शैंपू पर्याप्त होता है. बार-बार शैंपू करने से बालों के प्राकृतिक तेल निकल जाते हैं, जिससे बाल सूखे और बेजान लग सकते हैं.
शैंपू के बाद बालों के निचले हिस्से पर कंडीशनर लगाएं. स्कैल्प पर कंडीशनर न लगाएं, इसे केवल बालों के सिरों पर ही लगाएं, ताकि बाल मुलायम और चिकने बने रहें.