इन देशों की सरकार शादी करने वालों को देती है पैसे!

Image Credit: Pixabay

कई देशों ने लगातार गिरती जनसंख्या को संभालने के लिए एक पैंतरा आजमाना शुरू किया है. 

इन देशों ने लोगों को शादी करने के लिए पैसे देने का फैसला किया है. 

इस लिस्ट में एक नाम साउथ कोरिया का है. यहां बूसान के साहा जिले में कपल्स को डेट और शादी करने के लिए 2 करोड़ की राशि दी जाती है. 

इसी तरह हंगरी देश की सरकार तीन बच्चों वाले शादीशुदा जोड़ों को लगभग 10 करोड़ रुपए की अधिकतम राशि देती है. 

जापान भी ऐसा ही देश है. यहां के कपल्स को शादी करने और अपने जीवन यापन के खर्च के लिए प्रति माह 5 लाख रुपए की राशि दी जाती हैं.

इसके साथ ही कुछ ऐसे देश हैं जो अपने देश में शादी करने वाले विदेशी लोगों को नागरिकता भी देते हैं.

इस लिस्ट में पहला नाम अर्जेंटीना का है. अर्जेंटीना के नागरिक से शादी करने पर तत्काल रिहाइश की अनुमति तो मिल जाती है. 

वहीं बात करें स्वीडन की तो यहां के इंसान से शादी करने के तीन साल बाद नागरिकता मिल जाती है. 

डोमिनिका, उरुग्वे और जर्मनी जैसे देशों में भी शादी करने के बाद लोगों को नागरीकता मिल जाती है.