दुनिया के कई ऐसे देश हैं जहां एक से ज्यादा पत्नियां रखना लीगल है. इसमें सिर्फ इस्लामिक देश नहीं बल्कि कई अन्य देश भी आते हैं.
नाइजीरिया में महिलाओं के खिलाफ कई तरह के अपराध होते रहते हैं. एक बड़ी आबादी यहां पोलीगेमी यानी बहुविवाह को लीगल मानती है.
ईरान दुनिया के उन गिने चुने देशों में एक है जहां पर एक साथ 4 बीवियों को रखना मान्य है. हालांकि अगर पति दूसरी या तीसरी शादी करना चाहे तो कोर्ट से उसे परमिशन लेनी होती है.
अल्जीरिया में हाल ही में फैमिली कोड लागू हुआ है जिसने पोलीगेमी को थोड़ा मुश्किल बना दिया है. लेकिन 3% आबादी अभी भी इसे फॉलो करती है. यहां पर एक पुरुष 4 शादियां कर सकता है.
अगर बात शरिया कानून की हो रही है तो पाकिस्तान को हम नहीं भूल सकते. यहां पर 1961 के कानून के मुताबिक एक से ज्यादा शादियां करना लीगल है.
कतर में भी शरिया कानून फॉलो होता है. यहां पर पोलीगेमी अपराथ नहीं है. हालांकि महिलाएं यहां इंडिपेंडेंट हो रही हैं. कई महिलाएं मैरिज कॉन्ट्रेक्ट में पहली पत्नी के होते हुए दूसरी शादी को गैर कानूनी करार करवाती हैं.
सिर्फ मुस्लिम नहीं ईसाई आबादी भी इस ट्रेडिशन को फॉलो करती है. चाड अफ्रीका का पांचवां सबसे बड़ा देश है. यहां 1/3 शादीशुदा महिलाएं पोलीगेमी का समर्थन करती हैं.
यूएई भी पोलीगेमी के लिए फेमस है. यहां पर कई परिवारों द्वारा इसे बढ़ावा भी दिया जाता है. शाही परिवारों में भी ये प्रथा चली आ रही है.