आप भी बेजान बालों से परेशान हैं तो दही का इस्तेमाल करें.
दही ना सिर्फ हमारे खान-पान का अहम हिस्सा है बल्कि ये हमारे बालों के लिए भी बहुत उपयोगी है.
दही में मौजूद लाखों बैक्टीरिया शरीर के अंदर कई एंजाएम बनाते हैं जो शरीर के लिए फायदेमंद हैं.
दही का मास्क बालों के लिए बहुत उपयोगी है. बालों को सिल्की बनाना चाहते हैं तो दही का इस्तेमाल कीजिए.
दही में भरपूर विटामिन और पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो बालों के पोषण के साथ-साथ उसकी इम्युनिटी को भी बढ़ाते हैं.
दही में भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है जो बालों को मजबूत करता है.
सर्दियों में बालों में ड्राइनेस बढ़ जाती है. दही बालों को पर्याप्त मात्रा में हाइड्रेट करती है. बालों पर दही लगाने से स्कैल्प की ड्राइनस कम हो जाती है.
अगर बाल बहुत ज्यादा घुंघराले हैं तो दही के इस्तेमाल से इसमें सीधापन आ जाता है.
दही के इस्तेमाल से ड्रेंड्रफ की समस्या से भी निजात मिल सकता है क्योंकि इसमें मौजूद बैक्टीरिया ड्रैंड्रफ को खत्म करने में सहायक .
रोज बालों में दही लगाने से बालों में शाइनिंग आती है और बालों की मजबूती भी बढ़ती है.