बड़े काम के हैं दादी मां के नुस्खे, कई परेशानियों की हो जाएगी छुट्टी

Photos Credits: Meta AI/Pexels

जमाना कोई भी हो दादी-नानी के नुस्खे कभी पुराने नहीं होते. इस नुस्खे में हर समस्या का समाधान होता है.

चाहे सेहत की बात हो, या सुंदर दिखने की या फिर किचन से ही जुड़ी कोई समस्या इन सबका समाधान दादी-नानी के नुस्खे में आसानी से मिल जाता है. आज जानते हैं ऐसे ही कुछ नुस्खों के बारे में.

नुस्खा-1 मेथी के पत्तों के अर्क से गरारे करने से मुंह के छाले ठीक हो जाते हैं.  

नुस्खा-2 मेथी दानों को पीसकर पेस्ट बनाने से आंखों के नीचे लगाने से आंखो का कालपन दूर होता है.

नु्स्खा-3 सरसों का तेल और हल्दी पाउडर मिलाकर मंजन करने से दांत और मसूढ़े मजबूत होते है. साथ ही पायरिया भी दूर होता है.

नु्स्खा-4 सौंठ और जायफल को गाय के घी में घिसकर चटाने से बच्चों को जुकाम के कारण होने वाले दस्त बंद हो जाते हैं.

नुस्खा-5 6 ग्राम पुदीने की पत्ती और 3 ग्राम छोटी इलायची को आधा लीटर पानी में उबाल लें. इस पानी को थोड़ा-थोड़ा पीन से बदहजमी, पेट  दर्द, मतली जैसी समस्या दूर हो जाती हैं.

नुस्खा-6 सर्दी हो जुकाम हो, गला बैठ गया हो, टॉन्सिल बढ़े हुए हों तो दिन में दो बार अदरक चबाने से आराम मिलता है.

नुस्खा-7 बैंगन में हींग, मेथी का चूर्ण या लहसुन डालकर बनाई गई सब्जी पेट की गैस को दूर करती है.