(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)
हमारी किचन में कई ऐसे मसाले रहते हैं जो हमारी स्किन और बालों के लिए बहुत अच्छे होते हैं.
इन्हीं मसालों में से एक है दालचीनी.
दालचीनी स्किन के लिए अच्छी होती है यह हम सब जानते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि यह हमारे बालों के लिए भी अच्छी है.
दालचीनी, स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देती है, जिससे हेयर फॉलिकल्स स्वस्थ बनते हैं.
इसमें एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो बालों को नुकसान से बचाने और समय से पहले बालों के झड़ने को रोकने में मदद करते हैं.
दालचीनी के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्कैल्प की जलन को कम करते हैं, जिससे स्कैल्प का स्वास्थ्य बेहतर होता है.
दालचीनी पाउडर को नारियल के तेल के साथ मिलाकर चिकना पेस्ट बना लें.
इस मिश्रण को अपने स्कैल्प पर धीरे-धीरे मालिश करें, खासकर उन जगहों पर जहां बाल पतले हो रहे हैं.
इस पाउडर को पानी में मिलाकर सुबह खाली पेट सेवन कर सकते हैं. हालांकि, एक बार एक्सपर्ट से भी जरूर कंसल्टेशन लें.