काले, घने और लंबे बाल किसे पसंद नहीं.

By: Kundan

सिर पर सुंदर बाल चेहरे की रौनक में चार चांद लगा देते हैं.

लेकिन बालों की गलत देखभाल, गलत खानपान, तनाव, प्रदूषण, हार्मोन असंतुलन, पोषक तत्वों की कमी जैसे कारणों से बाल कमजोर हो जाते हैं और समय से पहले ही झड़ने लगते हैं.

बालों की इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग बाजार के केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लग जाते हैं जो अंत में नुकसान ही पहुंचाती है. 

ऐसे में नेचुरल चीजों को इस्तेमाल फायदेमंद माना जाता है. इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है. 

बालों की समस्या के लिए वैसे तो कई नेचुरल चीजें कारगर है लेकिन नमक का कोई जवाब नहीं. यह आसानी से उपलब्ध हो जाता है और न केवल हमारे खाने के स्‍वाद को बढ़ाने का काम करता है, बल्कि बालों के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है.

नमक के पानी में पोटेशियम सेलेनियम, मैग्नीशियम, विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं जो बालों को हेल्दी रखने में असरदार साबित हो सकते हैं.

नमक में एंटी-फंगल गुण होता है. ऐसे में अगर आपको डैंड्रफ की समस्या है तो सादे पानी में नमक घोल लें और उस पानी से बालों को वॉश करें. धीरे-धीरे डैंड्रफ की समस्या कम होती जाएगी.

बालों की ग्रोथ रूक गई है तो नमक का पानी फायदेमंद हो सकता है. यह स्किन में ब्‍लड सर्कुलेशन को ठीक रखता है और पोर्स को क्‍लीन रखता है. 

अगर आपके बाल झड़ रहे हैं तो इसका सीधा मतलब बालों का अनहेल्‍दी होना है. ऐसे में हेयर केयर के लिए नमक का इस्‍तेमाल बालों को हेल्‍दी बनाने में मदद करते हैं.

यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.