दांतों में से कीड़ों को भगाने के लिए करें ये उपाय

दांतों की सही देखभाल न करने से कैविटी यानी सड़न हो सकती है, जिसे आमतौर पर लोग दांत में कीड़ा लगना कहते हैं.

हम आपको दांतों में से कीड़ा भगाने के कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप कैविटी से छुटकारा पा सकते हैं.

लौंग में एंटीबैक्टीरियल और दर्द निवारक गुण होते हैं, जो दांतों की सड़न को कम करने और दर्द से राहत दिलाने में मदद करते हैं.

आप एक रुई का टुकड़ा लें और उस पर 2-3 बूंद लौंग का तेल लगाएं. इस रुई को कीड़े लगे दांत पर रखें. इसे कुछ मिनट तक रहने दें और फिर कुल्ला कर लें. ऐसा करने से कैविटी से छुटकारा पा सकते हैं.

नमक और सरसों का तेल दांतों को पोषण देकर कैविटी को बढ़ने से रोकते हैं. नमक में एंटीसेप्टिक गुण होता है, जो बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करता है.

1 चम्मच नमक लें और उसमें 2-3 बूंद सरसों का तेल मिलाएं. इस मिश्रण को उंगली से सड़े दांतों और मसूड़ों पर हल्के हाथों से मालिश करें.

नमक और सरसों का तेल दातों पर लगाने के 5 मिनट बाद गुनगुने पानी से कुल्ला कर लें. इससे  कैविटी से छुटकारा मिल जाएगा.

नीम में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो दांतों की सफाई करके बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकते हैं. 

नीम की 4-5 पत्तियां लें और उन्हें पानी में उबाल लें. जब पानी हल्का गुनगुना हो जाए, तो इससे कुल्ला करें. नियमित रूप से ऐसा करने से दांतों में कीड़े नहीं लगते हैं.