भारत में इतनी तरह से मनती है होली

By: GNT Digital

होली का त्योहर लगभग पूरे देश में मनाया जाता है लेकिन इसके नाम और मनाने के तरीके अलग-अलग हैं.

उत्तर प्रदेश के मथुरा, बरसाना क्षेत्र में लट्ठमार होली मनाते हैं.

Photo: Wikipedia

खड़ी होली उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में खेली जाती है

Photo: ekumaon.com

होला मोहल्ला, जिसे योद्धा होली के रूप में जाना जाता है, पंजाब में मनाया जाता है. 

बसंत उत्सव और डोल जात्रा पश्चिम बंगाल में मनाए जाते हैं.

मणिपुर में, होली या याओसांग छह दिनों तक मनाया जाता है. 

Photo: Wikipedia

केरल में, होली को मंजल कुली कहा जाता है और गोसरीपुरम थिरुमाला के कोंकणी मंदिर में मनाया जाता है

Photo: Flickr

बिहार और होली साथ-साथ चलते हैं. इस त्योहार को स्थानीय भोजपुरी बोली में फगुआ के नाम से जाना जाता है.

फकुवा होली को असम में मनाया जाता है. यह बंगाल की 'डोल जात्रा' के समान है. 

महाराष्ट्र में होली को रंग पंचमी के रूप में जाना जाता है.

शिग्मो त्योहार गोवा में एक विशाल वसंत उत्सव है. 

Photo: Google arts & culture