(Photo Credit: Pixabay, Pexels, and Unsplash)
भारतीय समाज में पति-पत्नी का रिश्ता बेहद खूबसूरत होता है. शादी के समय सात जन्मों तक एक-दूसरे का साथ निभाने का वादा किया जाता है.
आज के समय युवा कपल्स छोटी-मोटी बात पर शादी का बंधन तोड़ दे रहे हैं. एक-दूसरे से Divorce यानी तलाक ले लेते हैं. आइए तलाक के बड़े कारणों के बारे में जानते हैं.
शादी टूटने की सबसे बड़ी वजह बेवफाई होती है. शादी के बाद एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर पति-पत्नी को एक दूसरे से दूर कर सकता है.
झूठ बोलना, बातें छुपाना, सोशल मीडिया और बाहरी लोगों पर ज्यादा ध्यान देने से कपल एक दूसरे पर भरोसा नहीं कर पाते हैं. जहां भरोसा नहीं, वहां रिश्ता कैसे? इसी विचार के साथ कपल कोर्ट पहुंच जाते हैं और Divorce ले लेते हैं.
कहावत है ना बाप बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा रुपैया. ये कहावत पति-पत्नी पर भी लागू होने लगी है. आज के समय पैसों और आर्थिक परेशानियों को लेकर विवाद तलाक तक पहुंचने लगा है.
किसी भी रिश्ते में अलगाव का सबसे सामान्य कारण संवाद होता है. बातचीत होती ही नहीं तो समस्या का समाधान कैसे निकलेगा.
किसी भी रिश्ते में मनमुटाव, समझ की कमी और गलतफहमियां होना स्वाभाविक है लेकिन संवाद के जरिए इन चीजों को दूर किया जा सकता है.
पति-पत्नी जब खुलकर बातचीत नहीं करते हैं तो उनका रिश्ता छोटी सी समस्या आने पर ही डोल जाता है. समस्याओं पर चर्चा करने के बजाय चुप रहना या झगड़ना दूरियां बढ़ाता है. नौबत तलाक तक आ जाती है.
यदि आप चाहते हैं कि तलाक न हो तो कोई भी गलतफहमी होने पर एक-दूसरे से खुलकर बात करें, समस्या का हल खोजें और ईमानदारी बनाए रखें.