photo 1657 1744399542

Divorce क्यों लेते हैं कपल?

(Photo Credit: Pixabay, Pexels, and Unsplash)

photo 1608 1744399847

भारतीय समाज में पति-पत्नी का रिश्ता बेहद खूबसूरत होता है. शादी के समय सात जन्मों तक एक-दूसरे का साथ निभाने का वादा किया जाता है.

photo 1678 1744399542 1

आज के समय युवा कपल्स छोटी-मोटी बात पर शादी का बंधन तोड़ दे रहे हैं. एक-दूसरे से Divorce यानी तलाक ले लेते हैं. आइए तलाक के बड़े कारणों के बारे में जानते हैं.

photo 1678 1744399542

शादी टूटने की सबसे बड़ी वजह बेवफाई होती है. शादी के बाद एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर पति-पत्नी को एक दूसरे से दूर कर सकता है.

pexels pho 1744399397 1

झूठ बोलना, बातें छुपाना, सोशल मीडिया और बाहरी लोगों पर ज्यादा ध्यान देने से कपल एक दूसरे पर भरोसा नहीं कर पाते हैं. जहां भरोसा नहीं, वहां रिश्ता कैसे? इसी विचार के साथ कपल कोर्ट पहुंच जाते हैं और Divorce ले लेते हैं.

pexels pho 1744399397

कहावत है ना बाप बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा रुपैया. ये कहावत पति-पत्नी पर भी लागू होने लगी है. आज के समय पैसों और आर्थिक परेशानियों को लेकर विवाद तलाक तक पहुंचने लगा है.

pexels pho 1744399398

किसी भी रिश्ते में अलगाव का सबसे सामान्य कारण संवाद होता है. बातचीत होती ही नहीं तो समस्या का समाधान कैसे निकलेगा.

pexels pho 1744399358

किसी भी रिश्ते में मनमुटाव, समझ की कमी और गलतफहमियां होना स्वाभाविक है लेकिन संवाद के जरिए इन चीजों को दूर किया जा सकता है.

pexels pho 1744399357

पति-पत्नी जब खुलकर बातचीत नहीं करते हैं तो उनका रिश्ता छोटी सी समस्या आने पर ही डोल जाता है. समस्याओं पर चर्चा करने के बजाय चुप रहना या झगड़ना दूरियां बढ़ाता है. नौबत तलाक तक आ जाती है.

g7c795d7f7 1744399167

यदि आप चाहते हैं कि तलाक न हो तो कोई भी गलतफहमी होने पर एक-दूसरे से खुलकर बात करें, समस्या का हल खोजें और ईमानदारी बनाए रखें.