गर्मियों में घर पर बनाएं आसान फुट स्क्रब, पैर रहेंगे मुलायम और खूबसूरत 

अपने पैरों को खूबसूरत और मुलायम रखना है तो सही तरह से देखभाल जरूरी है.

खासकर गर्मी के मौसम में, जब लोग लू और धूप से परेशान रहते हैं.

ऐसे में आप घर में ही आसान फुट स्क्रब बना सकते हैं. अपने पैरों पर स्क्रब लगाएं, मालिश करें और फिर धो लें. 

ये स्क्रब डैड स्किन को हटाते हैं और नमी देते हैं, जिससे पैर नरम और चिकने हो जाते हैं. 

नमक और तेल स्क्रब: एक कप नमक को एक कप नारियल तेल और एशेंशियल तेल (जैसे लैवेंडर या पेपरमिंट) की कुछ बूंदों के साथ मिलाएं. फिर पैरों पर स्क्रब करें. 

ब्राउन शुगर और जैतून तेल स्क्रब: ब्राउन शुगर, जैतून का तेल और बेकिंग सोडा मिलाकर पैरों को स्क्रब करें.    

कॉफी और नारियल तेल स्क्रब: कॉफी पाउडर, ब्राउन शुगर और नारियल तेल मिलाएं और पैरों पर हल्के हाथ से लगाएं. 

शहद, चीनी और नमक स्क्रब: शहद, चीनी, नमक और जैतून या नारियल का तेल मिलाकर पैरों को साफ करें.   

स्ट्रॉबेरी स्क्रब: स्ट्रॉबेरी को समुद्री नमक और जैतून के तेल के साथ मैश करके, इससे पैर को साफ करें.