(Photos Credit: Unsplash)
हर किसी की ख्वाहिश होती है की उनके बाल लंबे, घने और चमकदार हो. लेकिन बाजार के कई प्रोडक्ट्स कभी-कभी बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
ऐसे में, घर पर ही नेचुरल और असरदार तेल बनाएं. इसे बनाना भी आसान है और इसके फायदे भी लाजवाब हैं. हम बता रहे हैं तरीका.
कैस्टर ऑयल (अरण्डी का तेल) बालों की ग्रोथ को तेजी से बढ़ाता है और बालों को घना बनाता है. 200 ml कैस्टर ऑयल को बेस तेल के रूप में इस्तेमाल करें.
नारियल तेल बालों को गहराई तक नमी देने के साथ स्कैल्प को भी हेल्दी रखता है. 200 ml नारियल तेल मिलाएं.
ऑलिव ऑयल (जैतून का तेल) डैंड्रफ को हटाने और बालों को सॉफ्ट बनाने में मदद करता है. 100 ml ऑलिव ऑयल डालें.
50 ml बादाम तेल मिलाएं. यह बालों को विटामिन E देता है, जिससे बाल मजबूत और चमकदार बनते हैं.
5 गुड़हल की पत्तियां डालें. यह पत्तियां बालों के टूटने की समस्या को दूर करती हैं.
30 ml फ्रेश आंवला जूस डालें. यह न सिर्फ बालों की जड़ों में पोषण देता हैं बल्कि बालों को समय से पहले सफेद होने से भी बचाता है.
इस मिश्रण में 10-20 नीम की पत्तियां मिलाएं यह स्कैल्प की समस्याओं जैसे खुजली और इंफेक्शन को दूर रखने में मदद करता हैं.
इस नुस्खे को बनाने के लिए तेल को हल्का गर्म करें. और सभी सामग्रियों मिलाकर 10 मिनट तक धीमी आंच पर गर्म करें. इससे तेल के सारे पोषक तत्व अच्छे से मिल जाते हैं.
ठंडा होने पर तेल को छान लें और एक साफ बोतल में भर लें. आप चाहे तो इसे लंबे समय तक स्टोर भी कर सकते हैं.
हफ्ते में 2-3 बार हल्के हाथों से स्कैल्प में मसाज करें. इसके नियमित इस्तेमाल से बाल तेजी से बढ़ेंगे और घने होंगे.