बालों को लंबा और मजबूत बना देगा घर पर बना यह सीरम 

(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)

हेयर सीरम से आपके बालों की ग्रोथ अच्छी हो सकती है. सीरम बालों के विकास को बढ़ावा देता है.  

सबसे अच्छी बात यह है कि आप कॉमन चीजों से घर पर ही हेयर सीरम बना सकते हैं. 

घर पर अपना खुद का हेयर सीरम बनाना काफी आसान है. आपको सिर्फ कुछ प्राकृतिक चीजों की जरूरत है. 

इसके लिए आपको 2 बड़े चम्मच जोजोबा तेल, 1 बड़ा चम्मच अरंडी का तेल, 1 बड़ा चम्मच नारियल तेल चाहिए. 

इसके अलावा, कुछ एशेंशियल ऑइल्स जैसे रोज़मेरी, पेपरमिंट और लैवेंडर तेल की 5-5 बूंदें ले लें. 

एक छोटे कटोरे या बोतल में जोजोबा तेल, अरंडी का तेल और नारियल का तेल मिलाएं. ये तेल विटामिन और फैटी एसिड से भरपूर होते हैं. 

रोज़मेरी तेल बालों के विकास को बढ़ाता है, पेपरमिंट तेल स्कैल्प में सर्कुलेशन को बढ़ाता है, और लैवेंडर तेल पोषण देने में मदद करता है. 

इस सभी चीजों का मिश्रण बना लें. और एयरटाइट बोतल में भर लें. 

अपनी हथेलियों में सीरम की कुछ बूंदें लें, उन्हें एक साथ रगड़ें और अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं. 

बेस्ट रिजल्ट के लिए, बाल धोने के बाद और स्टाइल करने से पहले गीले बालों पर इसका इस्तेमाल करें.