सर्दियों में एड़ियों को फटने से बचाएगी यह DIY क्रीम

ठंड के दिनों में स्किन ड्राई रहने लगती है, लेकिन असली परेशानी तब शुरू होती है जब ड्राई स्किन के कारण एड़ियां फटने लगती हैं. 

सर्दियां शुरू होते ही एड़ियां फटने की समस्या आम हो जाती है. फटी एड़ियों में दर्द तो होता ही है, लेकिन यह आपके लिए काफी शर्मिंदगी का कारण भी बन सकती हैं. 

लेकिन जब भी फटी एड़ियों से छुटकारा पाने की बात आती है, तो महंगे प्रोडक्ट्स की बजाय लोग ज्यादातर घरेलू चीजों पर ज्यादा विश्वास करते हैं. 

आज हम आपको फटी एड़ियों से राहत दिलाने वाली ऐसी ही एक खास घरेलू क्रीम के बारे में बताने वाले हैं.

इस क्रीम को सरसों के तेल और मोम जैसी नेचुरल चीजों से तैयार किया जाता है और इसके अलावा, इसमें थोड़ा शिया बटर और अरंडी का तेल भी मिक्स किया जा सकता है.

एक चम्मच सरसों के तेल में एक चम्मच मोम, आधा चम्मच शिया बटर और आधा चम्मच अरंडी का तेल मिलाएं. 

इन चीजों को एक छोटे बर्तन में डालें और हल्की आंच पर रख दें. जब सभी चीजें पिघलकर मिक्स हो जाएं तो बर्तन को आंच से उतार लें. 

हल्का ठंडा होने पर एक कांच के एयरटाइट कंटेनर में रख लें. रात को सोने से पहले पैरों को अच्छे से धोएं और फिर इन्हें पोंछकर एड़ियों पर यह क्रीम लगाएं और हल्के हाथ से मालिश करें. 

क्रीम लगाने के बाद पैरों पर सूती कपड़ा लपेट लें. कुछ ही दिनों में आपको अच्छे रिजल्ट मिलेंगे.