(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)
मोरिंगा या सहजन को इसके पोषण के कारण 'चमत्कारी पेड़' कहा जाता है. इसक बीज से लेकर पत्तों और फली तक, सबकुछ पोषण का भंडार है.
मोरिंगा बालों को फिर से उगाने और बढ़ाने में मददगार हो सकता है. मोरिंगा की फलियों को खाने में शामिल करने के साथ-साथ आप इसका तेल भी बना सकते हैं.
मोरिंगा के तेल में विटामिन A, C, और E होती हैं, जो कॉलेजन को बढ़ाती हैं और बालों को गिरने व पतला होने से रोकती हैं.
मोरिंगा का तेल अमिनो एसिड से भरपूर होता है जो बालों को टूटने से बचाते हैं और मजबूत करते हैं.
मोरिंगा का तेल स्कैल्प को अच्छा पोषण देता है. यह स्कैल्प का रूखापन खत्म करके नमी लौटाता है जिससे बालों की जड़े मजबूत होती है.
मोरिंगा का तेल बनाने के लिए आप मोरिंगा के बीज या पत्तों का पाउडर, कोई भी तेल जैसे नारियल या जैतून का तेल, और कोई एशेंशियल तेल जैस रोजमेरी या लैवेंडर का तेल ले लें.
अब सबसे पहले नारियल या जैतून के तेल को बर्तन में डालकर गर्म होने रखें और फिर इसमें मोरिंगा के बीज या पाउडर मिला दें. इस मिक्सचर को धीमी आंच पर 20-30 मिनट चलाते रहें.
फिर गैस बंद करके तेल को ठंडा करें और इसे किसी साफ सूती कपड़े में से छान लें. अब इसमें एशेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें मिला लें.
आपका तेल तैयार है. आप इस तेल से स्कैल्प और बालों की मसाज करें और रातभर छोड़ दें. सुबह बालों को किसी नेचुरल शैंपू से धो लें.
मोरिंगा का तेल लगाने से नए बालों की ग्रोथ को बढ़ावा मिलता है जिससे आपके बाल घने भी होते हैं.