इस रेसिपी से महीने भर में बढ़ जाएंगे बाल, बनाने में लगेंगे सिर्फ 15 मिनट

Photo: Unsplash/Meta AI

क्या आप भी लंबे काले बाल चाहते हैं? लेकिन केमिकल प्रोडक्ट्स से परेशान हैं?

आज हम आपके लिए लंबे काले बालों के लिए एक DIY रेसिपी लेकर आए हैं. 

इस रेसिपी के लिए आपको सभी चीजें अपनी रसोई में मिल जाएंगी. 

सामग्री एक कप करी पत्ता, एक कप नारियल का तेल, और एक बड़ा चम्मच मेथी के बीज

एक कप ताजा करी पत्ते पीसकर नारियल के तेल में डालें. इससे पोषक तत्व अच्छी तरह मिल जाते हैं.

मिश्रण को धीमी आंच पर तब तक उबालें जब तक कि तेल करी पत्तों के सार को पूरी तरह से सोख न ले. इसके बाद, तेल को निकाल लें.

मेथी के बीजों को भूनकर पाउडर बना लें. इसे तैयार तेल में मिलाएं.

अब इस तेल से रेगुलर अपने स्कैल्प पर मालिश करें.

कुछ ही दिनों में आपके बाल बढ़ने लगेंगे और इनमें चमक आ जाएगी.