क्या जानवर भी सपने देखते हैं?

(Photos Credit: Unsplash/AI)

जी हां, जानवर भी सपने देखते हैं. वैज्ञानिक शोध और अध्ययनों के अनुसार, कई जानवरों में भी सपने देखने की क्षमता होती है.  

विशेष रूप से स्तनधारी जानवर जैसे कुत्ते, बिल्लियां, चूहे, और हाथी.

जानवरों में REM (रैपिड ऑय मूवमेंट) स्लीप नाम की स्लीप कंडीशन देखी गई है, जो इंसानों में सपने देखने से जुड़ी होती है.

इस कंडीशन में जानवरों की आंखें तेजी से हिलती हैं, और उनका दिमाग सक्रिय होता है, जिससे यह माना जाता है कि वे सपने देख रहे होते हैं.

जब कुत्ते सोते समय पैर हिलाते हैं या हल्की आवाजें निकालते हैं, तो यह संकेत होता है कि वे सपने देख रहे हैं. संभवतः वे दौड़ने या खेलते हुए खुद को देख रहे होते हैं.

बिल्लियां भी सपनों में शिकार करने या खेलने जैसी क्रियाएं देख सकती हैं, जैसा कि उनके नींद के दौरान हिलने-डुलने से संकेत मिलता है.

कई प्रयोगों में चूहों के ब्रेन में सपनों के दौरान वैसी ही गतिविधियां पाई गईं, जैसी वे जागते समय भूलभुलैया में नेविगेट करते समय करते हैं.

जानवरों के सपनों का अध्ययन करना मुश्किल है क्योंकि वे अपने अनुभवों को साझा नहीं कर सकते, लेकिन नींद के दौरान उनकी एक्टिविटी और ब्रेन की एक्टिविटी पर वैज्ञानिकों का मानना है कि वे भी सपने देख सकते हैं.

नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.