इस चीज से पल में भाग सकती हैं चीटियां

(Photos Credit: Unsplash/Pexels)

चीटियों का झुंड अगर घर में घुस जाए तो इन्हें भगाना मुश्किल हो जाता है. गलती से अगर कोई भी मीठी चीज बाहर रह गई तो उसमें कुछ ही देर में चीटियां लग जाती हैं.

चींटियां आटे की ओर आकर्षित होती हैं क्योंकि आटे में कार्बोहाइड्रेट और अन्य पोषक तत्व होते हैं, जो उन्हें ऊर्जा देते हैं. 

जब हम कहते हैं कि चींटियां आटा देखकर भागती हैं. इसका मतलब होता है कि उस आटे में कुछ ऐसी चीज होती है जो चींटियों को पसंद नहीं होती.

आटे में तेज गंध वाली चीज़ें जैसे कि नींबू, पुदीना, या अन्य तेल मिलाए गए हों, तो चींटियां उससे दूर भागती हैं.  

कभी-कभी कीटनाशक या बोरिक एसिड जैसे पदार्थ मिलाए जाते हैं, जिससे चींटियां उसे खाकर मर जाती हैं. ऐसे आटे को देखकर चींटियां भाग सकती हैं.

अगर आटा खराब हो चुका है या उसमें फंगस लग चुकी है, तो चींटियां उसे नहीं खातीं और दूर चली जाती हैं.

अगर आसपास दूसरी कुछ खाने की चीज हो तो वे आटे को नजरअंदाज कर सकती हैं.

चींटियां आटे के साथ-साथ और भी कई चीजों से दूर भागती है जैसे दालचीनी क्योंकि चींटियां दालचीनी का गंध नहीं पसंद करती हैं.

चीटियों को दूर भगाने के लिए सिरके का इस्तेमाल भी किया जाता है. इसके लिए पानी और सिरका को बराबर मात्रा में मिलाकर किचन के उस कोने में रख दे जहां से चीटियां आती हैं.