चेहरे की सुंदरता में होठों का अहम रोल होता है. लेकिन जब यही होंठ काले दिखने लगे या होठों में कालापन आ जाए तो आपकी सुंदरता कहीं छिप जाती है.
होंठों के काले होने के कई सारे कारण हो सकते हैं. जहां स्मोकिंग को एक बड़ा कारण माना जाता है.
सिगरेट पीने से सीधे ना सिर्फ आपके फेफड़ों पर इसका बुरा असर होता है बल्कि कुछ ही समय में इससे होंठ भी काले होने लगते हैं.
सिगरेट में टार और निकोटिन की मात्रा काफी ज्यादा होती है. ऐसे में ज्यादा सिगरेट पीने से होंठ काले हो जाते हैं.
अगर आप अपने होंठों की डेड स्कीन हटाना चाहते हैं तो गुलाब जल आपके लिए बेहतर ऑप्शन है.
होंठों से डेड स्किन निकालने के लिए नारियल तेल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
होंठों की डेड स्किन को निकालने में भी एलोवेरा कारगर है. इसमें मौजूद तत्व होंठों को नरम और मुलायम बनाते हैं.
शुद्ध घी के नियमित उपयोग से भी होंठों की पिगमेंटेशन और होंठों की काली त्वचा को हल्का किया जा सकता है.