ब्रेकअप के बाद न करें एक्स पार्टनर से दोस्ती, होंगी ये परेशानियां

आप जिससे पहले प्यार करते थे और किन्हीं वजहों से आप दोनों में रिश्ता खत्म हो गया है और आप फिर से उसी शख्स से दोस्ती कर रहे हैं तो ये आप के लिए बेहतर नहीं है.

-------------------------------------

-------------------------------------

ब्रेकअप के बाद आपकी राहें भले अलग हो गई हों लेकिन आप लोगों का एक दूसरे के साथ कम्फर्ट उसी तरह रहता है.

इसलिए आप जब भी परेशान होंगे और मिलेंगे तो एक दूसरे में ही सहारा ढूंढेंगे. इसकी वजह से आप एक बार फिर पहली वाली सिचुएशन में पहुंच सकते हैं.

-------------------------------------

ब्रेकअप के बाद दोस्ती का मतलब है कि आप न तो आप साथ हैं और न ही अलग.

-------------------------------------

अलग होने की वजह से आप पार्टनर तो नहीं कहलाएंगे लेकिन मन में वहीं फीलिंग होने की वजह ले पूरी तरह से दोस्त भी नहीं बन पाएंगे.  

-------------------------------------

ब्रेकअप के बाद भी दोस्ती का रिश्ता निभा रहे हैं तो फिर अपने लिए दूसरा प्यार ढूंढना मुश्किल होगा.

-------------------------------------

क्योंकि आप जब तक उनके साथ रहेंगे तब तक चाह कर भी किसी और के साथ आगे नहीं बढ़ पाएंगे.

-------------------------------------

अच्छा होगा कि ब्रेकअप के बाद पार्टनर से सारे रिश्ते खत्म कर लें और एक नई शुरुआत करें. 

-------------------------------------