ट्रेन में भूलकर भी न ले जाएं ये चीजें

हम सभी कभी ना कभी रेलवे से यात्रा करते ही हैं. ऐसे में अगर आप भी रेलवे से सफर करते हैं तो आप कुछ बातों का खास ख्याल रखना होगा.

ट्रेन में आप हर जरूरी चीज लेकर जा सकते हैं, लेकिन कुछ सामान ऐसे होते हैं, जिन्हें ले जाना सख्त मना होता है.

अगर चेकिंग के दौरान टीटीई को उनका पता चल गया तो सीधा जेल होगी और भारी-भरकम जुर्माना अलग से चुकाना होगा.

आइए जानते हैं कि वे चीजें कौन सी हैं, जिन्हें हमें कभी भी ट्रेन में नहीं ले जाना चाहिए.  

ट्रेन में तेजाब की बोतल ले जाना पूरी तरह बैन है. अगर कोई यात्रा ऐसा करते हुए पकड़ा जाता है तो उसे तुरंत गिरफ्तार किया जा सकता है.  

रेलवे एक्ट के तहत ट्रेन में गैस सिलेंडर और स्टोव को ले जाना गैर-कानूनी है.  

ट्रेनों में पटाखे ले जाना पूरी तरह बैन हैं. पटाखों के विस्फोट से ट्रेन में आग और जनहानि हो सकती है.