(Photos Credit: Unsplash/Pexels)
शाम के समय कुछ ऐसे काम होते हैं जिन्हें करने की मनाही होती है. कहा जाता है कि इन्हें करने से देवता रूठ जाते हैं.
जिसमें सोने से लेकर पढ़ाई और कई घरेलू काम भी शामिल हैं.
तो चलिए आज हम आपको उन्हीं कामों के बारे में बताएंगे. चलिए जानते हैं.
भोजन- शाम के समय भोजन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से अगले जन्म में पशु योनी में जन्म मिलता है.
झाड़ू - शाम को झाड़ू नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने पर घर में दरिद्रता आती है. और मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं.
सोना- शाम के समय सोना नहीं चाहिए. इससे घर में दरिद्रता आती है और देवी अन्नपूर्णा नाराज होती हैं.
उधार - शाम के समय किसी को उधार नहीं देना चाहिए. शाम को धन देने से लक्ष्मी घर से चली जाती है.
बर्तन ना धोना- शाम के समय ना तो जूठे बर्तन धोना चाहिए और ना ही बाल या नाखून काटने चाहिए. ऐसा करने से उन्नति रुक जाती है और घर में नकारात्मकता बनी रहती है.
बुराई और चुगली - शाम के समय बुराई और चुगली करने से बचें.