UPI पेमेंट करते समय आपको हर चीज का बहुत ध्यान रखना होता है. आइए जानें.
यूपीआई भुगतान के लिए उपयोग किए जाने वाले 6 या 4 अंकों का पिन किसी के साथ साझा न करें. क्योंकि यह हर लेन-देन से पहले काम आता है और इसके द्वारा पैसे ठगे जा सकते हैं.
दूसरे ऐप्स के मुकाबले यूपीआई बेस्ड पेमेंट्स ऐप्स को लॉक करना आपके लिए बेहद जरूरी है. क्योंकि, इसमें बहुत ही संवेदनशील ट्रांजैक्शन डेटा होता है. ऐसे में इसकी सुरक्षा सबसे जरूरी है.
कोई भी ट्रांजैक्शन करने से पहले यूपीआई आईडी को अच्छी तरह चेक कर लें. क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप किसी भी गलत खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं जहां लोगों को कुछ पेमेंट के लिए किसी ऑफर का लिंक भेजा जाता है और उस पर क्लिक करने को कहा जाता है. ऐसा करके हैकर्स फोन को हैक कर लेते हैं.
कोशिश करें कि दो से ज्यादा यूपीआई ऐप्स का इस्तेमाल न करें. क्योंकि, इसमें आप भ्रमित हो सकते हैं और मैनेज करने में दिक्कत हो सकती है, जिससे आपका अकाउंट हैक हो सकता है.