(Photos Credit: Unsplash/AI)
शराब पीने वालों के लिए शराब के बिना हर जश्न अधूरा लगता है. अक्सर लोग शराब के साथ चटपटा खाना पसंद करते हैं.
वहीं कुछ लोग फ्रूटस खाते है. तो कुछ नमकीन खाना पसंद करते हैं. सबकी अपनी-अपनी पसंद होती है.
वैसे तो शराब हर हाल में सेहत के लिए खतरनाक ही होता है. लेकिन शराब पीने के साथ भूलकर भी खट्टे फल नहीं खाने चाहिए.
खट्टे फल में सीट्रिक एसिड होता है, जो अमाशय में अल्कोहल के साथ मिल जाता है.
जब शराब के साथ संतरा या अंगूर जैसे फल खाते हैं तो इससे गैस बनता है, जो दिल और अमाशय दोनों के लिए जानलेवा होता है.
यहीं कारण है कि शराब के बाद कभी भी खट्टे फलों को नहीं लेना चाहिए.
साथ ही, शराब पीते समय कभी भी नींबू और अंगूर जैसे फल नहीं खाने चाहिए.
ये पेट में जाकर म्यूकस में बदल जाता हैं. जिससे सर्दी खांसी और कफ की समस्या हो सकती है.
हालांकि शराब के साथ ड्राई फ्रूट्स ले सकते हैं. इससे शराब का अब्जॉर्प्शन धीमा हो जाता है.
नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.