गिफ्ट में क्या-क्या चीजें नहीं देनी चाहिए?

(Photos: Unsplash/Pexels)

जन्मदिन, एनिवर्सरी, त्योहार या किसी भी खास दिन लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को गिफ्ट देते हैं.

गिफ्ट देने से पहले लोग अपना बजट और सामने वाले व्यक्ति की पसंद पर ध्यान देते हैं, लेकिन कई बार वो गलत चीजें ही  गिफ्ट में दे देते हैं

गलत चीज गिफ्ट में लेने से या फिर देने से घर का वास्तु खराब हो सकता है, जिसके कारण आपके जीवन में कई परेशानियां आ सकती हैं.

वास्तु शास्त्र में गिफ्ट लेने और देने दोनों से जुड़े जरूरी नियमों के बारे में बताया गया है. 

आज हम आपको उन खास चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप भूलकर भी गिफ्ट के रूप में किसी को ना दें .

वास्तु शास्त्र के मुताबिक एक्वेरियम या पानी से रिलेटेड कोई भी सजावट का सामान गिफ्ट में नहीं लेना और देना चाहिए इन चीजों को देने से आप अपने कर्म और भाग्य को दूसरों को दे देते हैं.

कोई भी नुकीली या धारदार चीज गिफ्ट में नहीं देना चाहिए इसे अपशगुन माना जाता है.

काले रंग की वस्तु देने से हमेशा दुर्भाग्य आता है क्योंकि यह रंग मृत्यु से जुड़ा है. इसके अलावा लाल रंग वाली किताब भी गिफ्ट में देने से बचना चाहिए इससे संबंध टूट जाते हैं.

किसी भी दोस्त, रिश्तेदार और खास व्यक्ति को घड़ी कभी भी गिफ्ट में नहीं देना चाहिए, इससे दोनों के बीच संबंधों में दरार पड़ जाती है.

किसी भी व्यक्ति को पैसे रखने का पर्स और नए जूते चप्पल देना भी अशुभ माना जाता है, ऐसे में व्यक्ति आपसे दूर चला जाता है.