(Photos Credit: Unsplash)
बालों में तेल लगाना कई साल से ही घने और स्वस्थ बालों के लिए एक शानदार तरीका माना जाता है.
बालों में तेल लगाने से हमारे बालों को पोषण और सुरक्षा मिलती है, लेकिन कुछ लोग रोज तेल लगाने के बावजूद भी बाल झड़ने की समस्या से जूझते हैं.
इसका कारण तेल लगाने में की जाने वाली कुछ गलतियां हो सकती हैं. आइए जानते है उन गलतियों के बारे में और कैसे इससे बचकर आप तेल का सही लाभ उठा सकते हैं.
बालों और स्कैल्प की जरूरत के अनुसार सही तेल लगाना बेहद जरूरी है. हर तेल हर प्रकार के बालों के लिए नहीं होता है.
ज्यादा तेल भी बालों में नहीं लगाना चाहिए इससे बालों में ग्रीस जमा हो सकता है, जो स्कैल्प को बंद कर सकता है. इससे डैंड्रफ और बालों का झड़ना बढ़ जाता है.
हफ्ते में एक बार या फिर 15 दिन में एक बार हल्का तेल लगाना काफी होता है. बालों में तेल को अच्छे से फैलाएं ताकि किसी जगह पर ये ज्यादा न लगें.
हमें गलत तरीके से तेल नहीं लगाना चाहिए, गंदे स्कैल्प पर तेल लगाने से गंदगी और तेल का मिश्रण बालों के पोर्स को बंद कर देता है.
कई लोग तेल लगे बाल ठीक से नहीं धोते है, अगर तेल ज्यादा समय तक बालों में लगा रहता है और ठीक से साफ नहीं होता है, तो यह बालों और स्कैल्प को नुकसान पहुंचा सकता है.
गरम तेल का गलत इस्तेमाल न करें, गरम तेल बालों में नमी बनाए रखने में मदद करता है. लेकिन जरूरत से ज्यादा गरम तेल स्कैल्प को जला सकता है.
कुछ तेलों से एलर्जी हो सकती है. ऐसे में किसी भी एलर्जी को नजरंदाज न करें.