(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पूजनीय माना जाता है. इसके साथ ही तुलसी का आयुर्वेद में भी कई लाभ बताए गए हैं.
लगभग हर हिन्दू घर के आंगन में तुलसी का पौधा लगा होता है. कहा जाता है कि नियमित रूप से तुलसी की पूजा करने से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का आशीर्वाद बनता है.
लेकिन कई बार लोगों को ये नहीं पता होता कि आखिर तुलसी का पौधे के पत्ते किस दिन नहीं तोड़ना चाहिए. तो चलिए हम आपको बताते हैं.
मान्यताओं के अनुसार, रविवार के दिन तुलसी तोड़ना वर्जित माना गया है.
इसके अलावा चंद्र ग्रहण, सूर्य ग्रहण, एकादशी, द्वादशी के दिन तुलसी के पत्तों को नहीं तोड़ना चाहिए.
वहीं वास्तु के अनुसार, जब किसी की मृत्यु हो जाए तो उस दिन से लेकर तेरहवीं तक तुलसी का पत्ता नहीं तोड़ना चाहिए.
साथ ही कभी भी सूर्यास्त के बाद तुलसी के पत्तों को नहीं तोड़ना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है.
बता दें कि कभी भी तुलसी की पत्तियों को नाखून के द्वारा नहीं तोड़ना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं.
बिना स्नान किए तुलसी की पत्तियों को नहीं छूना चाहिए इससे महापाप लगता है.
डिस्क्लेमर- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.