(Photos Credit: Unsplash)
फिल्मी दुनिया में अक्सर लोग सांप को दूध पिलाते हैं. कई लोग सांप को धार्मिक मान्यताओं के कारण भी दूध पिलाते हैं.
कई लोगों के मन में ये सवाल रहता है, कि क्या सच में सांप दूध पीते हैं. आइए जानते है इसके बारे में.
समाज में सांप को दूध पिलाना शुभ माना जाता है. इसी वजह से लोग मानते हैं कि सांप दूध पीता है. लेकिन विज्ञान कि मानें तो सांप दूध नहीं पिता है.
बायोलॉजी के मुताबिक सांप एक रेप्टीलिया वर्ग का मांसाहारी जीव है. इसका खाना मेंढक, चूहा और दूसरे जीव है.
सपेरे लोगों को सांप का करतब दिखाने के लिए इसे लंबे समय तक भूखा-प्यासा रखते हैं.
ऐसे में जब सांप को दूध मिलता है, तो दूध पीने के अलावा उनके पास कोई और उपाय नहीं रहता इसलिए वो भूख मिटाने के लिए दूध पी लेते हैं.
बता दें कि अगर दूध सांप के फेफड़ों में घुस जाता है, तो उसे निमोनिया हो जाता है, जिसके कारण सांप मर भी सकता है.
भले ही भारत में सांप को दूध पिलाने की परंपरा बहुत लंबे समय से हो. लेकिन सांप अपने मन से कभी भी दूध नहीं पीता हैं.
बता दें कि भारत में सांप को मारना या पकड़ना दोनों ही एक कानूनी अपराध माना जाता है.
नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. कुछ भी अपनाने से पहले चिकित्सक से परामर्श करें.