नया साल आने में अब कुछ ही दिन बचे है. नए साल से पहले आपको भी कुछ जरूरी काम निपटा लेना चाहिए नहीं तो आगे परेशानी हो सकती है.
अगर आपने भी बीमा कराया है तो यह चेक कर लें कि वह पर्याप्त है या नहीं. बड़े शहरों में रहने वाले लोगों को कम से कम पांच से 10 लाख रुपये तक बीमा कराना चाहिए.
जीवन बीमा की बात करें, तो यह सालाना आय का 10 से 20 गुना होना चाहिए.
अपना क्रेडिट स्कोर हमेशा चेक करें. समय पर ईएमआई दें. क्रेडिट स्कोर खराब होने पर बैंक या फिर कोई भी वित्तीय कंपनी ऋण नहीं देती है.
खराब क्रेडिट स्कोर के चलते क्रेडिट कार्ड भी नहीं बनता है.
आपको लोन रिफाइनेंसिंग के बारे में सोचना चाहिए. इससे आप पर लोन का बोझ थोड़ा कम होगा और काफी पैसा भी बचेगा.
इसके लिए बैंक में सस्ती दर पर लोन मिल रहा है, उस बैंक में अपना लोन ट्रांसफर कराएं.
नया साल से पहले अपना आयकर रिटर्न तय समयसीमा के बीच जरूर भर दें ताकि आपको जुर्माना न भरना पड़े.
नए साल में बचत को अपनी पहली प्राथमिकता बनाएं, उसके बाद बाकी चीजों पर फोकस करें.
धीरे-धीर सेविंग की आदत पड़ जाएगी, तो 10 साल में आपकी आर्थिक स्थिति बदल जाएगी. निवेश का फंड एक बड़ा सहारा बन जाएगा.निवेश का फंड एक बड़ा सहारा बन जाएगा.