करंट लगने पर तुरंत करें ये काम, बच सकती है जान

इलेक्ट्रिक शोक की वजह से व्यक्ति पूरी तरह चिपक जाता है इसलिए उसे छुएं नहीं बल्कि पॉवर सप्लाईर काट दें.

-------------------------------------

-------------------------------------

इसके अलावा लकड़ी के डंडे से उस व्यक्ति को बिजली सप्लाई से अलग करने की कोशिश करें.

-------------------------------------

इलेक्ट्रिक शोक से हटाने के बाद व्यक्ति को तुरंत कम्बल या चादर ओढ़ा दें. इसके बाद सरसों के तेल से उस व्यक्ति के पैरों व सीने की मालिश करें.

एम्बुलेंस आने तक बेहोश व्यक्ति से मुंह से सांस दें. उसके सीने पर एक फुट दूर से प्रैशर से दबाव बनाएं, ताकि पीड़ित की दिल की धड़कने चलती रहे.

-------------------------------------

व्यक्ति को सीधा लिटाकर एक पैर सीधा और दूसरा मुड़ा हुआ रहने दें. कुछ देर ऐसे ही रखने पर रोगी को बहुत जल्द होश आ सकता है.

-------------------------------------

बिजली का झटका लगने पर अगर हाथ जल जाए तो उस जगह को तुरंत पानी से धो दें. इसके अलावा अगर खून निकले तो वहां कपड़े से बांध दें, ताकि खून बहुत जल्द बंद हो जाए.

-------------------------------------

कई बार ज्यादा तेज इलेक्ट्रिक शोक लगने की वजह से भी व्यक्ति की सांस बंद हो जाती है.

-------------------------------------

ऐसे में तुरंत कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैशन शुरू करें. इस प्रकिया से रोगी की सांसे तेज चलने लगेगी और वह होश में आ जाएगा.

-------------------------------------