सावन में ऐसे बेलपत्र चढ़ाने से शिवजी होंगे प्रसन्न

(Photos Credit: Unsplash/Pexels)

सावन भगवान भोलेनाथ की भक्ति का महीना होता है और शिवजी पर बेलपत्र चढ़ाना बहुत ही पुण्य का काम माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार शिवजी को बेलपत्र चढ़ाने से भगवान भोलेनाथ खुश होते हैं.

शिवजी को बेलपत्र बहुत पसंद है लेकिन इसे चढ़ाने के कुछ नियम हैं और ऐसी मान्यता है कि इन नियमों का पालन करने से शिवजी प्रसन्न होकर हर इच्छा पूरी करते हैं.

आइए जानते हैं पूजा में बेल पत्र चढ़ाने के नियमों के बारे में...

1. बेलपत्र ताजा और हरे होने के साथ तीन पत्ते वाले होने चाहिए और ध्यान रहें कि पत्ते कटे-फटे ना हो.

2. बेलपत्र पर राम-राम लिखकर ओम नमः शिवाय का उच्चारण करते हुए शिवजी को चढ़ाने से शिवजी प्रसन्न होते हैं.

3. सोमवार को 3, 5, 11, 21,51 या 108 बेलपत्र चढ़ाने से भोलेनाथ की विशेष कृपा होती है.

4. बेलपत्र की चिकनी सतह वाली साइड को शिवलिंग से स्पर्श कराकर चढ़ाएं.

5. सोमवार को बेलपत्रों पर शिवजी का निवास होता है. बेल पत्र तीन दिन तक शुद्ध माने जाते हैं. इसलिए सोमवार को न तोड़कर एक दिन पहले ही तोड़ लें.