सर्दी धीरे-धीरे परवान चढ़ रही है. इस मौसम के आते ही सबसे पहले इनर की याद आती है. ड्रेस पहननी हो या फिर क्रॉप टॉप इनर हमेशा आपको सर्दी से बचाता है.
सर्दी के मौसम में कई बातों का ध्यान रखना भी जरूरी होता है. इनर को समय-समय पर धोना भी जरूरी हैं.
इनर को नहीं धोना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है . इससे आपकी सेहत पर भी काफी बुरा प्रभाव पड़ सकता है.
ठंड के मौसम में बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करता है. इनर को साफ करना हो तो आप किसी डिटर्जेंट की जगह वूलन के लिए इस्तेमाल होने वाले लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें.
इनर को धोते समय उसे गलती से भी रगड़े नहीं. गर्म कपड़ों को रखने का तरीका भी आपको ढंग से आना चाहिए.
ऐसा नहीं करने पर वुलन कपड़ों में रुआ आने शुरु हो जाते हैं. जिससे आपके कपड़े की चमक फीकी पड़ने लगती है.
आप स्टाइलिश कपड़ों के नीचे इनर को आसानी से पहन सकते हैं . ये आपको सर्दी से बचाएगा.
इनर को लंबे समय तक बाल्टी में देर तक भिगोकर न रखें. पानी मे कपड़ों को भिगाकर रखना मतलब उनको बेजान करना है.
इनर को धोनो के लिए डिटर्जेंट का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे ये न सिर्फ जल्दी खराब होते हैं, बल्कि आपकी स्किन पर भी बुरा असर पड़ता है.
इनर को रगड़ कर बिल्कुल न धोये वरना आपका इनर आपको ढीला हो जाएगा. जिससे आपको कपड़े पहनने में दिक्कत आ सकती हैं.