क्या लिप बाम से होंठ काले हो जाते हैं

(Photos: Unsplash)

हां, लिप बाम के कुछ नुकसान भी हो सकते हैं.

बार-बार लगाने से होंठ खुद नमी बनाए रखना बंद कर सकते हैं.

कुछ लिप बाम में मौजूद सुगंध, पराबेन या केमिकल्स एलर्जी और जलन पैदा कर सकते हैं.

पेट्रोलियम जैली वाले लिप बाम शुरू में राहत देते हैं, लेकिन लंबे समय में होंठ और ज्यादा सूख सकते हैं.

लिप बाम लगाकर खाने-पीने से उसमें मौजूद हानिकारक पदार्थ शरीर में जा सकते हैं.

कुछ लिप बाम में मौजूद केमिकल्स या सूर्य की किरणों से होंठ काले पड़ सकते हैं.

ऑयली या हेवी लिप बाम त्वचा के रोमछिद्र बंद कर सकते हैं, जिससे मुंहासे हो सकते हैं.

सस्ते और घटिया लिप बाम में हानिकारक तत्व हो सकते हैं, जो होंठों को नुकसान पहुंचाते हैं.

बार-बार उंगलियों से लगाने पर बैक्टीरिया फैल सकते हैं, जिससे संक्रमण हो सकता है.

अगर लिप बाम में SPF न हो तो सूरज की किरणें होंठों को नुकसान पहुंचा सकती हैं.