लोगों में यह आम धारणा प्रचलित है कि मनी प्लांट चुराकर लगाना चाहिए, तभी मनी प्लांट लगाने का लाभ मिलता है.
जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है. चोरी करना अच्छी बात नहीं है और ऐसा करना धन की देवी मां लक्ष्मी को नाराज कर देता है.
इसलिए कभी भी मनी प्लांट चोरी करने की गलती ना करें. वरना फायदे की जगह अपना नुकसान करवा लेंगे.
मनी प्लांट लगाने का सही तरीका है कि मनी प्लांट किसी नर्सरी से खरीदकर लगाएं.
मनी प्लांट हमेशा अपने पैसों से खरीदकर ही लगाना चाहिए. साथ ही मनी प्लांट को घर के अंदर लगाएं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट को घर के अंदर लगाने से घर में सुख-समृद्धि और धन आगमन बढ़ जाता है.
इसे ड्राइंगरूम, पूजा रूम, बालकनी या लिविंग रूम में लगा सकते हैं. लेकिन घर के बाहर मनी प्लांट ना लगाएं.
मनी प्लांट को मिट्टी के गमले या कांच की बोतल में लगाएं. इसे कभी भी प्लास्टिक के पात्र में ना लगाएं.