स्मोकिंग की आदत आपको बना सकती है गंजा?

Image Credit: Meta AI

आजकल स्मोकिंग करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. कई लोगों का मानना है कि स्मोकिंग से बाल झड़ने की समस्या हो सकती है. चलिए आपको बताते हैं कि इस दावे में कितनी सच्चाई है.

Image Credit: Meta AI

धूम्रपान से सेहत पर बुरा असर पड़ता है. कई तरह की बीमारियां होती हैं. इससे बाल झड़ने की समस्या हो सकती है.

Image Credit: Meta AI

सिगरेट में मौजूद टॉक्सिन स्कैल्प ब्लड सर्कुलेशन को कम कर देते  हैं. जिससे हेयर फॉलिकल्स तक महत्वपूर्ण पोषक तत्व और ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाता. इससे बाल कमजोर होते हैं और झड़ने लगते हैं.

Image Credit: Meta AI

कई रिसर्च में सामने आ चुका है कि धूम्रपान ना करने वालों की तुलना में स्मोकिंग करने वालों के बाल ज्यादा झड़ते हैं.

Image Credit: Meta AI

जिन लोगों को पहले से बाल झड़ने की समस्या है. उनके लिए भी स्मोकिंग खतरनाक है. इससे बालों का झड़ना तेज हो सकता है.

Image Credit: Meta AI

धूम्रपान और तंबाकू में निकोटीन समेत कई हानिकारक रसायन होते हैं, जो हमारे हृदय पर बुरा प्रभाव डालते हैं. इसका असर स्वास्थ्य, त्वचा और बालों पर भी पड़ता है.

Image Credit: Meta AI

धूम्रपान ऑक्सीडेटिव तनाव पैदा करता है. इससे बाल झड़ने लगते हैं. इसलिए कहा जाता है कि धूम्रपान का ना सिर्फ शरीर पर बल्कि आपके खूबसूरत बालों पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है.

Image Credit: Meta AI

धूम्रपान में मौजूद जहरीले रसायन बालों के रोम में कोशिकाओं के डीएनए को नुकसान पहुंचाते हैं. जिससे बालों का विकास भी प्रभावित होता है.

Image Credit: Meta AI

सिगरेट के धुएं में कैडमियम, लेड और पारा जैसी भारी धातुएं भी पाई जाती हैं, जो बालों के अत्यधिक झड़ने का कारण बनते हैं.

Image Credit: Meta AI