भारतीयों को नहीं पालने चाहिए ये 10 तरह के कुत्ते

(Photo Credit: Pixabay)

पालतू जानवरों में कुत्तों को इंसानों का सबसे अच्छा और वफादार दोस्त माना जाता है. कई भारतीय कुत्तों को पालने के शौकीन होते हैं. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के गर्म तापमान के कारण भारतीयों को अपने घरों में कुत्तों की कुछ प्रजातियां नहीं पालनी चाहिए?  

1.अलास्का मालाम्यूट अलास्का मालाम्यूट को अलास्का के ठंडे वातावरण में भारी सामानों को खींचने के लिए पाला गया था. वहीं, भारत की गर्म जलवायु इसके के लिए सही नहीं है.

2.अकिता ठंड के मौसम में अकिता का मोटा डबल कोट उसे गर्मी देता है. यानी इसका शरीर किसी गर्म माहौल में रहने के लिए बना ही नहीं है.

3. बॉक्सर बॉक्सर 'ब्रैकीसेफेलिक' होते हैं यानी इनमें एनर्जी ज्यादा होने के कारण ये काफी गर्म होता है. गर्म माहौल में इन्हें रखने में काफी परेशानी हो सकती है.

4.चाउ चाउ मोटे फर कोट और अपने भारी शरीर के कारण चाउ चाउ भारत के जलवायु के लिए उपयुक्त नहीं है.

5. बोस्टन टेरियर्स बॉस्टन टेरियर का मुंह छोटा होता है, जिसकी वजह से यह दूसरे कुत्तों की तरह हांफकर खुद को ठंडा नहीं रख पाते. इसलिए ठंडा माहौल ही इनके लिए बेहतर है.

6.इंग्लिश बुलडॉग जैसा कि नाम से साफ है, यह कुत्ता इंग्लैंड का है. इसलिए भारतीय जलवायु में आसानी से एडजस्ट नहीं कर पाता.

7.फ्रेंच बुलडॉग फ्रेंच बुलडॉग दरअसल इंग्लिश बुलडॉग की एक नस्ल हैं. ये भी गर्म वातावरण में सर्वाइव नहीं कर पाते. 

8.पेकिंगीज (Pekingese) पेकिंगीज झबरीले बालों वाला कुत्ता होता है जो गर्म मौसम को बर्दाश्त नहीं कर सकता. इसलिए भारतीय जलवायु इसे सूट नहीं करती.

9. पग पग अपने सपाट चेहरे के कारण गर्म जलवायु में सर्वाइव नहीं कर पाता. इसके लिए ठंडी और हवादार जगहें अच्छी होती हैं.

10. सेंट बर्नार्ड अपने बड़े, रुएंदार शरीर के कारण, सेंट बर्नार्ड गर्म मौसम में सर्वाइव नहीं कर पाते.