pexels enginakyurt 1435904ITG 1738429502782

इन चीजों को भूलकर भी न खाएं कच्चा

gnttv com logo

(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)

pexels pixabay 357627ITG 1738429455697

ऐसे कई फूड्स होते हैं जिन्हें हम कच्चा खाएं तो सेहत के लिए अच्छा रहता है जैसे गाजर, मटर आदि.

pexels ekamelev 1685650ITG 1738429414745

लेकिन हमारे यहां कई ऐसे फूड्स हैं जिन्हें कच्चा नहीं खाना चाहिए. न तो ये कच्चे खाने में उतने स्वादिष्ट नहीं लगते, बल्कि पचाने में मुश्किल होते हैं. 

pexels mart production 8108250ITG 1738429408888

आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे फूड्स के बारे में, जिन्हें कच्चे खाने के बजाय पकाकर खाना चाहिए.

pexels victorino 2286776ITG 1738429405699

पके हुए आलू ही खाए. इन स्टार्च वाली चीज़ों में ग्लाइकोकलॉइड नामक टॉक्सिक कंपाउंड होते हैं जो आपके पाचन तंत्र को खराब कर सकते हैं.

pexels mart production 8108250ITG 1738429408888

लाल राजमा में लेक्टिन होते हैं, जो गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल परेशानी का कारण बन सकते हैं. लेकिन राडमा को पकाते समय ये नष्ट हो जाते हैं.

pexels hashish 382040ITG 1738429411730

वैसे तो सुपरमार्केट में मिलने वाले ज़्यादातर मशरूम कच्चे खाने के लिए सुरक्षित होते हैं, लेकिन जंगली मशरूम को बिना पकाए खाना उचित नहीं है.

अंडे को कच्चा खाने से आप वाकई बीमार हो सकते हैं. ऐसा इसलिए इनमें साल्मोनेला होता है. उन्हें खाने के लिए सुरक्षित बनाने का एकमात्र तरीका है उन्हें अच्छी तरह से पकाना.

आलू की तरह, बैंगन में भी सोलनिन होता है, जो एक ग्लाइकोकलॉइड ज़हर है. इस कारण से, आपको इसे कच्चा नहीं खाना चाहिए.

कच्चा चावल खाना नहीं चाहिए. ऐसा इसलिए है क्योंकि बिना पके चावल में हानिकारक बैक्टीरिया हो सकते हैं.