(Photos Credit: Unsplash)
झड़ते बालों की समस्या से लगभग हर कोई परेशान होता है. बालों के झड़ने के कई कारण हो सकते हैं.
इनमें सबसे आम कारण है तनाव लेना, बालों पर केमिकल वाली चीजें इस्तेमाल करना, साथ ही बालों का सही से ख्याल नहीं रखना.
लेकिन क्या आपको पता है कि बालों के झड़ने का एक बड़ा कारण ढ़ंग से कंघी न करना भी हो सकता है.
जी हां सही सुना आपने, हमें कंघी करते समय भी कई चीजों से सावधानियां बरतनी चाहिए, तो चलिए जानते हैं इन सावधानियों के बारे में.
गीले बालों में कंघी करना कई लोग जल्दबाजी के चक्कर में बिना बाल को सुखाए गीले बालों में कंघी करते हैं. लेकिन ऐसा करना गलत है.
खराब कंघी का इस्तेमाल खराब कंघी से आपके बाल टूट सकते हैं. बालों को झड़ने से रोकने के लिए नीम की लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल कर सकते हैं.
जड़ों से कंघी करना बालों को कभी भी जड़ों की तरफ से कंघी नहीं करना चाहिए, हमेशा नीते की तरफ से करना चाहिए, ऐसा करने से बाल कम फसते हैं और उनके टूटने का खतरा भी कम होता है.
बार-बार कंघी करना कई लोगों को अपने बालों में बार-बार कंघी करने की आदत होती है, हालांकि ऐसा नहीं करना चाहिए. इससे आपके बाल जड़ से कमजोर हो सकते हैं.
कंघी का साफ न होना बालों का झड़ना रोकने के लिए कंघी को समय पर साफ करते रहना चाहिए.