इन फलों के साथ नहीं रखनी चाहिए सब्जियां

बहुत बार जानकारी न होने पर आप सब्जियों और फलों को साथ रख देते हैं जिससे वो जल्दी खराब हो जाती है. लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. आइए जानते हैं किन फलों के साथ नहीं रखनी चाहिए सब्जी.

ब्रोकली को भूलकर भी सेब, अंजीर और अंगूर के साथ ना रखें. ये जल्दी खराब हो जाएगी.

हरी पत्तेदार सब्जियों को कहीं भी स्टोर न करें. इसे खासतौर पर सेब, अंगूर से दूर रखें.

लौकी को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए इसे नाशपाति या फिर अंगूर के पास न रखें.

पत्ता गोभी के लिए हवा जरूरी है इसलिए इसे तरबूज, कीवी जैसे फलों के साथ स्टोर ना करें.

आलू और प्याज को साथ नहीं रखना चाहिए, आलू जल्दी खराब हो जाते हैं.

मशरूम को बहुत ज्यादा स्मैली फूड के साथ ना रखें. इससे ये जल्दी खराब हो जाते हैं.

फूल गोभी को कीवी और सेब से दूर रखें, फ्रेश रहेगी.