वास्तु के मानें तो कुछ ऐसी वस्तुएं हैं, जिन्हें पर्स या वॉलेट में रखना अशुभ माना जाता है. इसके अलावा ये आपकी आर्थिक समस्या का कारण भी बन सकती हैं.
हर व्यक्ति मेहनत से पैसा कमाता है, लेकिन अगर आपकी इसी मेहनत पर पानी फिर जाए तो? मतलब जिस धन को आप बड़ी मेहनत से कमा रहे हैं, अगर वहीं किसी अनावश्यक वस्तु के कारण पानी की तरह बह जाए तो?
आप आर्थिक तंगी से जूझ सकते हैं. हर कोई चाहता है कि उसका पर्स या वॉलेट हमेशा पैसों से भरा रहा.
आमतौर पर लोग अपने पर्स में पैसों के अलावा कई तरह की चीजें रखते हैं जैसे- बिल, चेन और भी बहुत कुछ. लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ चीज़ों का पास में होना आपकी जिन्दगी में बेहद गहरा असर डाल सकता है.
पर्स में पैसों के अलावा कई चीजों को रखने से आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ सकता है.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, पर्स में कुछ ऐसी ही बेकार की चीजें अगर आपने निकालकर बाहर नहीं की, तो आपके पास हमेशा पैसों की तंगी रहेगी.
कई लोग पैसों के अलावा कई चीजें अपने पर्स में रखते हैं जैसे- पुराने बिल. आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन वास्तु के अनुसार इसे अशुभ माना जाता है. माना जाता है कि ऐसा करने से धन की हानि होती है.
वास्तु के मुताबिक, पर्स में कभी भी मृत परिजनों की तस्वीरें नहीं रखनी चाहिए. कहते हैं कि पर्स मां लक्ष्मी का स्थान होता है और मृत व्यक्ति के तस्वीर से वास्तु दोष होता है.
अक्सर लोग चाबी को संभालकर रखने के चक्कर में उसे पर्स में रख लेते हैं, जो कि गलत है. वास्तु के अनुसार, पर्स में किसी भी प्रकार की धातु की वस्तु रखने से नेगेटिव एनर्जी आती है, जिससे धन की हानि होती है.
मान्यता है कि पर्स में कभी भी पुराने या गंदे कागज को नहीं रखना चाहिए. पर्स जितना साफ-सुथरा होगा, मां लक्ष्मी की कृपा उतनी ही बनी रहेगी. वास्तु के मुताबिक, पर्स में श्रीयंत्र शुभ होता है, ये माता लक्ष्मी का ही एक रूप है.
कहते हैं कि पर्स में कभी भी भगवान की फोटो या फिर ऐसे कागज जिन पर भगवान का फोटो है, नहीं रखना चाहिए. वास्तु के अनुसार, ऐसा होने से कर्ज बढ़ता है.