धूप नहीं तो क्या हुआ, सर्दियों में यूं सुखाएं कपड़े

(Photo Credit: Pixabay)

सर्दियों के आते ही कपड़े सुखाने की टेंशन अधिक बढ़ जाती है. सबसे ज्यादा समस्या तो तब होती है जब धूप ही नहीं निकलती. 

आइए आपको बताते हैं ऐसी तरकीब जो कपड़े सुखाने में आपकी मदद करेगी.

1. सर्दियों में गीले कपड़ों को सुखाने का एक आसान जुगाड़ है उन्हें एक सूखे तौलिया में लपेट देना. 

एक बार जब आप कपड़ों को वॉशिंग मशीन में धोने और ड्रायर में सुखाने के बाद निकाल लें, तो उनमें थोड़ी नमी रह जाएगी. 

इस नमी से छुटकारा पाने के लिए आप अपने कपड़ों को एक सूखे तौलिया में लपेटें. इससे यह नमी उस तौलिया में चली जाएगी. 

यह तरीका छोटे कपड़ों को या थोड़े-बहुत कपड़ों को सुखाने के लिए कारगर है. इससे आपके कपड़ों की कमी काफी हद तक निकल जाएगी. 

इसके बाद जो थोड़ी-बहुत कसर रह जाएगी, उसे आप हेयर ड्रायर से पूरा कर सकते हैं. 

अपने हल्के-फुलके गीले कपड़ों को आप हेयर ड्रायर से सुखा सकते हैं. बस कपड़ों को ड्रायर के ज्यादा करीब न ले जाएं, वरना ये जल सकते हैं. 

अगर आपके पास हेयर ड्रायर नहीं है तो आप अपने कपड़ों को इस्त्री भी कर सकते हैं.