खूबसूरत होंठ किसे नहीं पसंद होते...होंठ अगर गुलाबी हो तो ये चेहरे की खूबसूरती और बढ़ा देते हैं.
मगर सर्दियां शुरू होते ही होंठ भी मुरझाने लगते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो यहां होंठों को मुलायम रखने के कुछ टिप्स हैं.
रात को सोने से पहले अपने होंठों पर घी लगाकर सोएं. इससे सुबह आपके होंठ मुलायम रहेंगे.
आप अपने होंठों को गुलाबी रखने के लिए इनपर गुलाब जल भी लगा सकते हैं.
होंठों पर शहद लगाने से भी ये मुलायम रहते हैं. ये नेचुरल मॉइश्चराइजर का काम करता है.
फटे होंठों पर मलाई लगाने से बहुत फायदा मिलता है. इससे होंठ फटने की समस्या से राहत मिलती है.
अगर होंठ रुखे हो गए हैं तो लिप्सटिक लगाने से पहले पेट्रोलियम जैली का इस्तेमाल करें.
ज्यादा पानी पीकर भी आप अपने होंठों को मुलायम रख सकते हैं.
रोजाना रात में बादाम का तेल होंठों पर लगाकर सोना फायदेमंद होता है. इससे आपके होंठ मुलायम रहेंगे.