इन कारणों से रिश्तों में आती हैं दूरियां

रिश्ते बहुत नाजुक होते हैं, रिश्तों में दिमाग का नहीं दिल का प्रयोग करें.

अपनों को हमेशा बराबर महत्व दे और उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश ना करें.

रहन-सहन के आधार पर बिहेवियर मापने की न करें गलती.

एक दूसरे को माफ करना सीखें और अपनी जिम्मेदारियों को समझें.

बड़ा हो या छोटा सभी का एक जैसा आदर सम्मान करें.

परिवार के सदस्य, दोस्त की हमेशा कमियां निकालने से बचें.

तंज भरे लहजे में बात न करें.

पीठ पीछे चुगली करने की आदत रिश्तों में दूरियां बढ़ाती है.